Home Current Affairs बागपत जिले के टटीरी में स्कूली बस पलटी, 1 की मौत, 30...

बागपत जिले के टटीरी में स्कूली बस पलटी, 1 की मौत, 30 छात्र घायल

0

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सुबह कस्बा अग्रवाल मण्डी टटीरी व् हमीदाबाद गांव के निकट क्रिस्ट ज्योति स्कुल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार मवी कला गांव निवासी कक्षा 6 के छात्र की मोके पर ही मौत हो गयी जबकि 30 से अधिक छात्र घायल हो गए। गुस्साए लोगो ने मेरठ- बागपत मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगो ने 3 घण्टे तक मेरठ बागपत मार्ग पर जाम लगाए रखा। कई छात्रो की हालत को गम्भीर देखते हुए मेरठ व् दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह बागपत के क्रिस्ट ज्योती स्कुल की बस टटीरी छेत्र के कई गांव के छात्रो को लेकर बागपत के लिए जा रही थी। बताया की जैसे ही बस मेरठ- बागपत मार्ग पर स्थित नरपत होटल के पास पहुंची तो सड़क पर पड़ी शुगर मिल की मैली के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबिच पलट गईं।जिसके कारण बस में सवार ज्वाहर पुर मेवला गांव निवासी कक्षा 6 के छात्र आयुष पुत्र पवन की मोके पर ही मोत हो गयी।

Exit mobile version