Home Current Affairs बहनों को रक्षाबन्धन का बेसब्री से इन्तजार

बहनों को रक्षाबन्धन का बेसब्री से इन्तजार

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ जिले में भारतीय बाजार को किस कदर कैप्चर किया है, इसका उदाहरण है रक्षाबन्धन का पर्व। इस पर्व के लिये भाइयों की कलाइयों पर बाॅधे जाने वाले रक्षासूत्र अर्थात् राखियों से शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के बाजार पटे होने के कगार पर है। कहने का अर्थ यह है कि रक्षाबन्धन के पर्व मंहगाई से सराबोर है। रक्षाबन्धन को लेकर बहनों में काफी उत्साह है। भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिये बहने खरीददारी करने को उमड रही है। यही कारण है कि शहर में हर बाजार और मार्गों के किनारे स्थाई व अस्थाई दुकाने रंग-बिरंगी राखियों से जगमगा रही है। हर ओर राखियों से सजी दुकानों से शहर कलरफुल नजर आ रहा है। रक्षाबंन्धन में अब महज 10 दिन शेष रह गये है। ऐसे मे रंग-विरंगी राखियों केा खरीदने के लिये दुकानो पर महिलाओं एंव युवतियों की भीड ज्यादा नजर आ रही है। हालांकि कही-कहीं भाई भी अपनी पसन्द की राखी खरीदकर अपनी कलाई पर बंधवाने के लिये बहनों के दे रहे है। इस वक्त शहर का कटरा बाजार ,बडा बाजार सहित तमाम स्थानो पर अस्थाई दुकानें भी रंग-बिरंगी राखियों से सजी हुई है। रेशम के धागे ,मोती, रूद्राक्ष, कलावा आदि कई तरह की बैरायटी बनी आकर्षक डिजाइनों और युवतियो को लुभा रही है। भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहने उसकी दीर्घायु की कामना करती हैं और आजीवन अपनी रक्षा का वचन भी लेती है। अब चूंकि रक्षांबन्धन पर्व नजदीक है ,ऐसे में राखी खरीदने के लिये भीड बाजारो मे उमड रही है। हालांकि हर सामान पर बढ रही मंहगाई की मार राखियों पर भी पडी है। लेकिन राखी खरीदने मे बहनो का उत्साह कम नहीं हो रहा है। बच्चों के लिये इस बार कई कार्टून की शक्ल में भी राखियाॅ दुकानो पर सजी हुई है, जो उन्हें लुभा रही है। इसके अलावा विभिन्न खिलौनों की शक्ल और म्यूजिकल वाली राखियां भी दुकानों पर सजी हुई है।

Exit mobile version