Home Current Affairs बस स्टैंड की उसारी का रास्ता हुया साफ़,सभी कॉउंसलरों ने ध्वनि मत...

बस स्टैंड की उसारी का रास्ता हुया साफ़,सभी कॉउंसलरों ने ध्वनि मत से किया अनुमोदन

0

घनौर(भारत सूद) कस्बा घनौर निवासियों की पिछले 4 दशक से चली आ रही मांग को आखिर सुरीली सुबह की किरण दिखाई पड़ ही गयी। आज हल्का विधायका बीबी हरप्रीत कौर मुख़्मेलपुर की अगवाई में नगर पंचायत की मीटिंग हुयी । और पिछली साड़ी अटकलों के विपरीत सभी कॉउंसलरों ने ध्वनिमत से बस स्टैंड की उसारी का मता पास कर दिया । मते के अनुसार बस स्टैंड वाली जगह पर मिटी,कंक्रीट और इंटर लॉकिंग टाइल्स के लिए 20 लाख रूपए की राशि का प्रावधान है। मते से दुकानो की विक्री वाली डिस्प्यूटेड मद को फिलहाल हटा लिया गया है। कस्बा घनौर पुरे पंजाब का एक मात्र कस्बा है जिसके निवासियों को आज़ादी के बाद से अब तक बस स्टैंड फिल्मो में ही दिखता था । बहुत देर से ही सही पर नगर पंचायत के इस फैसले ने मौजूदा जनरेशन को बस स्टैंड के दीदार की उम्मीद जगा डाली। इसे मात्र संयोग कहें या राजनैतिक दबाब की मंगल की शाम ही पटिआला से मेंबर पार्लियामेंट डॉ धर्मवीर गांधी बस स्टैंड वाली जगह पर लोगों को सम्बोधन कर के गए थे । डॉ गांधी ने कहा था की वो बस स्टैंड की उसारी के लिए 20 लाख की पहली किश्त नगर पंचायत के मता पास करते ही देने को तयार हैं ।और स्मार्ट बस स्टैंड के लिए कुल खर्चा 40 लाख के करीब आएगा । अब आम जनमानस में कानाफूसी शुरू हो गयी है की नगर पंचायत ने उक्त माता डॉ गांधी के बढ़ते दबाब के चलते ध्वनिमत से पास किया है । क्योंकि आज सुबह तक बस स्टैंड के मामले में कोंसलर बंटे हुए थे । और इनमे से एक-दो को डॉ गांधी की सभा में उपस्थित भी पाया गया था । पिछले करीब तीन महीने से बस स्टैंड मीडिया की सुर्ख़ियों में भी छाया चला आ रहा है। और कुछ दिन पूर्व पी डब्लिऊ डी के कर्मचारी इस जगह की मेयरमेंट भी कर चुके हैं । परन्तु स्थिति पर से बदल अब जाकर छंटे हैं ।

gbs

Exit mobile version