Home Current Affairs बस में एयर हॉस्टेस भी…

बस में एयर हॉस्टेस भी…

0

हरेक सीट पर 18 इंच की टच स्क्रीन के साथ डीटीएच कनेक्शन, रेफ्रीजरेटर, माइक्रोवेव, कॉफी वेंडिंग मशीन, टॉयलेट, मनोरंजन के लिए 50 फिल्में और 5000 गीतों का मजा, वाई-फाई…जैसी सुविधाओं से लैस यह नजारा किसी विमान का नहीं, बल्कि गुजरात की एक बस का है। बस में एयर हॉस्टेस भी…
इस बस में मिलने वाली सुविधाएं किसी एयरलाइंस से कम नहीं। यहां यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए मनोरंजन से लेकर हरेक बात का ध्यान रखा गया है। बस में एयर हॉस्टेस भी यात्रियों की सेवा में हाजिर रहती है।
कीमत 2 करोड़ रुपए से ऊपर:
बस राजकोट की निजी ट्रैवल कंपनी की है, जो राजकोट से अहमदाबाद तक चलती है। कंपनी इसके अलावा अन्य कई लग्जुरियस बसें भी चलाती है। ट्रैवल कंपनी के मालिक का दावा है कि इस बस की कीमत 2 करोड़ रुपए से ऊपर है और यह गुजरात की सबसे महंगी बस है। 3 घंटे में 202 किमी का सफर:, 21 यात्रियों की क्षमता वाली इस बस का किराया 1100 रुपए है। ‘क्लब-वन’ नाम से पहचानी जाने वाली यह बस नॉन-स्टॉप चलती है। राजकोट-अहमदाबाद के बीच की 202 किमी की दूरी 3 घंटे में पूरा करती है।

Exit mobile version