Home Religious News फेडरेशन मैहता को फरीदकोट में लगा झटका, शहरी प्रधान की तरफ से...

फेडरेशन मैहता को फरीदकोट में लगा झटका, शहरी प्रधान की तरफ से असतीफ़ा

0

फरीदकोट(शरणजीत) आल इंडिया सिक्ख स्टूडैंट्स फेडरेशन मेहता के शहरी प्रधान की तरफ से पिछले दिनों बगराड़ी अध्याय के इलावा पंजाब भर में श्री गुरु ग्रन्थ साहब जी की बेअदबी के अलग अलग मामले सामने आने के रोष के तौर पर अपने ओहदे से इस्तीफ़ा देते ऐलान किया कि धार्मिक और समाज सेवीं कामों में वह बड़ चड़कर हिस्सा लेंगे। फरीदकोट के नज़दीक के गाँव महमूआना में अनेंको नौजवानों समेत फेडरेशन मेहता के शहरी प्रधान प्रभजोत सिंह ने कहा कि पंजाब भर में अलग जगों पर आदि श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की घोर बेअदबी हो रही है,उसको ले कर हमारे मना अंदर भारी रोष है,अब हमें हमारी प्रधानगिया या सभी ओहदे खोखले जैसे महसूस हो रहे होने के कारण मैं फेडरेशन मेहता के शहरी प्रधान के ओहदे से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ । उनहोने कहा कि फेडरेशन मेहता के राष्ट्रीय प्रधान बेशक श्री गुरु ग्रन्थ साहब जी की बेअदबी को ले कर संघर्ष में बड़ चढ़ कर समूहलियत कर रहे हैं परंतु जहाँ तक फेडरेशन मेहता के ओर नेताओं की बात है वह बिल्कुल चूपी धारी बैठे हैं,जिस लिए समूह सिक्ख संगतो में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने समूह नेताओं से अपील की कि अब समय आ गया है,वह भी अपनी चूपी तोड़ कर श्री गरू ग्रंथ साहब जी की बेअदबी करने वाले दोषियों की गिरफ़्तारी को लेकर बड़े स्तर पर शुरु किये संघर्ष में बड़चड़कर समूहलियत करें । उक्त मौके प्रभजोत सिंह समेत अनेंका नौजवानों ने ऐलान किया कि फरीदकोट जिले भर में जहाँ जहाँ भी सिक्ख संगतो की तरफ से श्री गुरु ग्रन्थ साहब जी की बेअदबी को ले कर धरने जारी हैं,वह उन धरनों में बड़चड़कर हाज़री लगवाऐगें जिससे जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ़्तारी हो सके। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि आल इंडिया सिक्ख स्टूडैंट्स फेडरेशन मेहता के शहरी प्रधान की तरफ से पिछले लंबे समय से फेडरेशन मेहता को फरीदकोट जिले भर में मज़बूत करन के लिए दिन रात एक किया गया था परंतु अचानक अपने ओहदे से दिए इस्तीफे कारण फेडरेशन मेहता अब शहर में ढीली पड़ती दिखाई दे रही है। इस मौके दिलबाग सिंह,सुखचैन सिंह, जंड सिंह टकसाली,कवलजीत सिंह, बलविन्दर सिंह,सतनाम सिंह,गुरदेव सिंह खालसा, अमनिन्दर सिंह,नवजोत सिंह समेत अनेंका नौजवान ने फेडरेशन मेहता के शहरी प्रधान प्रभजोत सिंह की तरफ से दिए गए इस्तीफे को सलाघायोग बताया पर कहा कि वह हमेशा सिक्ख संगता की तरफ से शुरु करे संघर्ष चच बड़चड़कर समूहलियत करेंगे।

Exit mobile version