Home Sports News जिला स्तरीय ओपन स्केटिंग मुकाबले करवाए गए

जिला स्तरीय ओपन स्केटिंग मुकाबले करवाए गए

0

फ़रीदकोट(शरणजीत ) स. कुलदीप सिंह गिल ए.ई.ओ . और श्री रकेश धवन के नेतृत्व नीचे जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की तरफ से जिला स्तरीय ओपन स्केटिंग मुकाबले मचाकी मल सिंह रोड, फरीदकोट में करवाए गए, जिस की प्रधानगी स. प्रीतम सिंह सरपंच मचाकी मल सिंह ने की। इस टूर्नामैंट की शुरुआत श्री सुखमनी साहब जी के पाठ करने के बाद की गई। इस मौके सरपंच प्रीतम सिंह ने खिलाड़ियों को खेल की महत्ता बारे विस्तार सहित बताया और खिलाड़ियों को अपने जीवन में खेल का हिस्सा बनाने के लिए बधाई दी। इस मौके उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिलवर और काँसी के तगमे दिए। इस समागम दौरान एसोसिएशन के मैंबर सुरिन्दर पुरी, दलजिन्दर कौर संधू, कुलदीप सिंह संघ, दीपक बांसल, कंवलजीत सिंह, गुरदविन्दर सिंह ढिल्लों, डा. हरपी्रत कौर सैनी, रजनीश शर्मा, रजनी मेहता, सुखदयाल सिंह संधू, गुरदर्शन सिंह संधू, बिकरमजीत सिंह चारा, हरजिन्दर कौर ढुड्डी, नितिन जैन, आनंद स्वरूप, भुपिन्दरपाल कौर, डा. हरमिन्दर जीत सिंह, सपना, निधी बांसल और साखशी सच्चदेवा आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version