Home Current Affairs फरीदकोट में आदर्श स्कूल टीचिंग और नान टीचिंग ऐशोशीएशन ने किया गया...

फरीदकोट में आदर्श स्कूल टीचिंग और नान टीचिंग ऐशोशीएशन ने किया गया रोष प्रदर्शन।

0

फरीदकोट (शरणजीत ) आज फरीदकोट में आदर्श स्कूल टीचिंग और नान टीचिंग एसोशिएशन की तरफ से पहलें शहीद भक्त सिंह पार्क में अपनी माँगों के सम्बन्धित विचार विमर्छ किया गया बाद में शहर में रोष मार्च निकाला गया।सभी इकठ्ठा हुए अधियापकों की तरफ से बस स्टैंड के नज़दीक बने फुहारा चौंक को जाम कर धरना दिया गया।ज़िला प्रशाशन की तरफ से आए नायब तहसीलदार सुखचरन सिंह चन्नी की तरफ से अधियापकों को धरना ख़त्म करने के लिए अपील की गई उन्होंने कहा कि वह उन की माँगों सम्बन्धित माँग पत्र सरकार तक पहुँचा देंगे और इस विशवाश के साथ अधियापकों की और से लगाया गया धरनें को ख़त्म कर दिया गया।इस सम्बन्ध में अध्यापक नेता अमनदीप सिंह ने पंजाब सरकार से अपील की कि उन की जायज मंगों को माना जाएँ जिन में उन को नौकरी पर रेगुलर किये जाने की भी बात कही। इस मौके बोलते सरबजीत कौर अध्यापक नेता ने पंजाब सरकार से अपील करते कहा कि उन को नौकरी करते 4 साल हो गए हैं आदर्श स्कूलों का स्वप्न बादल सरकार का था परंतु उन्होंने दोष लगाया कि इन स्कूलों की कोई भी बिलडिंग पूरी नहीं है,बच्चों को किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती, न तो उनको तनख्वाह दीं जातीं हैं उन्होंने पंजाब सरकार से अपील करते कहा कि उन को रेगुलर किया जाये जिससे उनके घर का गुज़ारा हो सके ।अगर उनकी मांगें गई तो वह भी तेज करेंगें।

Exit mobile version