Home Current Affairs फरीदकोट में आजादी दिवस धूम-धाम से मनाया गिया

फरीदकोट में आजादी दिवस धूम-धाम से मनाया गिया

0

फरीदकोट (शरणजीत) जिला फरीदकोट में 69 वां आजादी दिवस नहरू स्टेडियम फरीदकोट में पूरी शानो शोकित साथ धूम-धाम से मनायआ ग्या। तिरंगा झंडा लहराने की रसम स: मनतार सिंह बराड मुक्ख संसदी सकत्तर पेंडू विकास और पंचायतो ने अदा की। इस मौके जथेदार मनमोहन सिंघ बराड साबका ऐम ऐल ए स गुरतेज सिंघ गिल्ल चेअरमैन मारकिट कमेटी, स सतविन्दर सिंघ चहल जिला सैसनज जज्ज, स्री मुहंमद तइअब डिपटी कमिसनर, स सुखमिन्दर सिंघ मान ऐस ऐस पी, वधीक डिपटी कमिसनर मैडम सोनाली गिरी, ऐस डी ऐम स्री वी के स्याल हाजर थे ।इस मौके आपने सम्बोधन में मनतार सिंघ बराड ने कहा कि गदर लहर, कूका लहर, बब्बर अकाली लहर, भारत छोड़ो अन्दोलन जैसी महान लहरों के साथ और स भगत सिंघ, राज गुरू, सुखदेव, सहीद उद्धम सिंघ, स करतार सिंघ सराभा, लाला लाजपत राए जैसे महान सूरबीरो की कुरबानियो के कारण हमारा देस 15 अगसत 1947 को आजाद हुया था ।पंजाब में जब से अकाली-भाजपा सरकार बनी है, उन्होंने इन्न सूरबीरो की कुरबानियो कको हर वक़्त ही सतिकार दिया है और उनकी याद में यादगारे बनवाई । इस साल करतारपुर में जंग ए आजादी मैमोरियल 25 एकड के रकबे में 300 करोड रुपए की लागत से उसार्या जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालो से स्रोमनी अकाली दल- भारती जनता पारटी की सरकार पंजाब के लोगो की सेवा कर रही है और सूबे को विकास की लिहों पे लाया है। उनहो ने कहा कि मुक्ख मंतरी पंजाब स परकास सिंह बादल की किसान पक्खी नीतियो खेतीबाडी के खेतर में भारत सरकार की तरफ से पंजाब को क्रिसांनी करमन ऐवारड से निवाज्या ग्या। पंजाब में सभसे बढ़िया प्रसासकी सेवायो के कारण पंजाब को बैस्सट गवरनैंस स्टेट ऐवारड मिल्या। इस के इलावा सरकार ने सेहत विभाग, पंजाब की सडको, पुलो , सौलर ऊरजा, ट्रांपोरटेसन, शिक्षा पालिसी, गरीब वरग के लिए भलायी सकीमो में कई मील पत्थर सथापित किये है । उन्होंने कहा कि इस महान दिन पे आपसी भाईचारा, फिरकू सदभावना और शान्ति बणायी रखें और देश की खुशहाली में आपना योगदान दीजिए ।इस समे एक बहुत ही शानदार परेड दा मारच पासट किया ग्या। सकूली बच्चो की तरफ से पी टी शो और देश भगती और सभ्याचारक प्रोगराम पेश किया ग्या। जिला प्रशाशन की और से सुतंतरता संगरामियो को सनमानित किया ग्या। विद्द्या, खेलों और अन्न क्षेत्रों में अवल आने वाले विआकतिओ को जिला प्रशाशन की और से सनमानित किया ग्या और रैड करास सुसायटी फरीदकोट की तरफ स्व सिलायी मशीने , 9 ट्रायी साईकल और 3 वहील चेयर जरूरतमंद विअकतिययो को प्रदान किये गए। इस आजादी दिवस के मोके पर मायी भागो सकीम तहत 500 सकूली बच्चो को साईकल तकसीम कीये । इस समे मुक्ख महमान स बराड की तरफ से सभ्याचारक प्रोगराम में भाग लेने वाले सकूली बच्चो को 2 लाख रुपए दी राशी देने का ऐलान किया ।

Exit mobile version