Home Current Affairs फरीदकोट दैनिक जागरण अखबार के फोटोजर्नलिस्ट राजीव गुप्ता लापता

फरीदकोट दैनिक जागरण अखबार के फोटोजर्नलिस्ट राजीव गुप्ता लापता

0

फरीदकोट : पंजाब के फरीदकोट से बड़ी खबर है। वहां दैनिक जागरण अखबार के फोटोजर्नलिस्ट राजीव गुप्ता लापता हो गए हैं। उनके अपहरण होने की आशंका है। उसने परिवार को लॉस्ट कॉल की, जिसमें उसने कहा ” मुझे बचा लो ये मुझे मार डालेंगे, मुझे नही पता मैं कहां हूं। राजीव ने अंतिम फोन अपनी चाची को किया है। सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है। 

Exit mobile version