Home Current Affairs फरीदकोट के डी.सी. कारेआला कर्मचारी की कलम छोड़ हड़ताल तीसरे दिन...

फरीदकोट के डी.सी. कारेआला कर्मचारी की कलम छोड़ हड़ताल तीसरे दिन भी रही जारी

0

आज पंजाब में कोई भी संगठन या विभाग ऐसा नहीं जो अपनी माँगों को ले कर शंघर्ष के रासते पर नहीं है जिसके चलते आज ज़िला फरीदकोट के रैवीन्यू विभाग के कर्मचारिओं की तरफ से तीसरे दिन भी कलम छोड़ हड़ताल जारी रखी गई और शहर के भाई घणईआ चौंक में भारी रोष मुज़हरा करते हुए पंजाब सरकार की अर्थी फूँक कर रोष मुजाहरा किया गया।
इस सम्बध में बोलते हुए सूबा प्रधान गुरनाम सिंह विर्क ने कहा कि आज वह लगातार तीसरे दिन कलमछोड़ हड़ताल पर हैं।जिसमे धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल भी शामिल हैं परन्तु सरकार के कान पर जू तक नहीं सरकी और आज वह फिर कलमछोड़ हड़ताल पर हैं और आज पंजाब सरकार की अर्थी फूँकी गई है ।उन्होंने आगे बोलते पंजाब सरकार से गुहार लगाई कि या तो डी.सी. दफ्तरों में स्टाफ का प्रबंध किया जाये अगर नहीं रकना तो बेशक दी.सी. दफ्तरों को तालाबंद कर दिया जाये।जो कोई प्रमोशनें डयू हैं दीं जाएँ और डी.ए. की बकाया किश्त बिना किसी देरी के जारी की जाये।
इस सम्बध में सरकार पर दोष लगाते होए श्रीमती शान्ति देवी सुपरडंट ने कहा कि सुपरडंट ग्रेड -1 की पोस्ट के लिए 2 महीने हो गए केस ऐफ.सी.आर को भेजा हुआ है उस का अभी तक निपटारा नहीं किया गया जब सरकार ने खुद काम लेना होता दिनपुर रात काम लेते हैं और जब कोई हमारा काम करने वाला होता तब छुट्टियाँ ले कर बाहर चले जाते हैं।

Exit mobile version