Home Bollywood News फंस सकती है कंगना रनौत, शिवसेना ने शिकायत करवाई दर्ज

फंस सकती है कंगना रनौत, शिवसेना ने शिकायत करवाई दर्ज

0

मुंबई,:कंगना रनौत बनाम शिवसेना का विवाद थमता नहीं दिख रहा है। कंगना रनौत के मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से करने के बाद से उनकी लगातार आलोचना सुनने को मिल रही है। अब शिवसेना की ओर से कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिवसेना की आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिवसेना आईटी सेल ने मांग की है कि मुंबई की तुलना पीओके से करने पर कंगना रनौत पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।
क्या है पूरा मामला? 3 सितंबर को कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुंबई वापस न आने के लिए कहा है। पहले मुंबई की सड़कों पर आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है। आखिर मुंबई,पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसा क्यों महसूस हो रहा है?’
इसके बाद संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में कंगना की आलोचना करते हुए लिखा था कि ‘अभिनेत्री मुंबई में रहती हैं, इसके बावजूद शहर के पुलिस बल की आलोचना करना विश्वासघात और शर्मनाक है।’ उन्होंने लिखा था, ‘हम विनम्र निवेदन करते हैं कि वे मुंबई न आएं। यह मुंबई पुलिस का अपमान करने के अलावा और कुछ नहीं है। गृह मंत्रालय को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।’
कंगना ने संजय राउत को दिया था जवाब :
एक अन्य बयान में संजय राउत ने कंगना के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था। साल, 2016 में उन्होंने मुझे एक चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे ये खिताब दे दिया। इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इस लिए किया क्योंकि मैंने कहा कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं। असहिष्णुता पर बहस करने वाले योद्धा कहां हैं?

Exit mobile version