Home Bulletin प्राचीन मंदिर श्री भूतनाथ के प्रधान श्री वीरेंद्र खन्ना और माननीय मेंबर...

प्राचीन मंदिर श्री भूतनाथ के प्रधान श्री वीरेंद्र खन्ना और माननीय मेंबर सुशील नय्यर जी की तरफ से भूख हड़ताल

0

सुधार सभा प्राचीन मंदिर श्री भूतनाथ के प्रधान श्री वीरेंद्र खन्ना और माननीय मेंबर सुशील नय्यर जी की तरफ से भूख हड़ताल जीवन त्यागने तक आज 9.3.2021 को शुरू कर दी गई है । प्रशासन की तरफ से सुनवाई न होने की स्थिति में ये कदम उठाना पड़ा , विजय सूद तथा कथित चेयरमैन मंदिर का पैसा खाना चाहते हैं , न खाता न बही जो उन्होंने कहा वही सही , पिछले 2 साल का कोई हिसाब नही देने की सूरत में शहर के नामी साधु संत का नाम ले कर बाहरी वियक्तियों को मंदिर के कार्यों में दखल अंदाजी के लिए ले आते हैं , ताले तोड़ना , गल्लो के पैसे निकालना , मंदिर के नाम पर पैसे इक्कठे करना बिलकुल आम बात हो गई थी।
सुधार सभा के संज्ञान में ये बात आते ही तिलमिलहट शुरू हो गई है , सुधार सभा के द्वारा कंप्लेंट्स एसएसपी पटियाला , सांझ केंद्र , एवं एस एच ओ कोतवाली को दी गई कंप्लेंट नंबर 1762600193, 25.12.2021 को विजय सूद और रमेश मित्तल खिलाफ कंप्लेंट भी दी गई , और भी अन्य क्म्प्लेंट्स भी दी गई हैं , अपनी इज्जत बचाने के खातिर रमेश मित्तल जी तो इस्तीफा दे गए सुधार सभा प्राचीन मंदिर श्री भूत नाथ के प्रधान एवं सभी मेंबर्स ने केवल दो ही मांगें हैं कि हाई कोर्ट के आर्डर अनुसार पुलिस प्रोटेक्शन दी जाए और तले तोड़ने वाले दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करी जाए । विजय सूद बाहरी वियक्तिओं के साथ साज बाज हो कर मंदिर की जमीन हड़पना चाहते हैं ।
इस मौके विनीन सहगल, रविंद्र सोलंकी, पीयूष पंडित, अशोक जिंदल, हैप्पी , वरुण जिंदल , रमेश नानी, राकेश मित्तल , आदि मजूद रहे।

Exit mobile version