Home Current Affairs प्रदेश में लगभग 85 प्रतिशत सरपंचों का भाजपा को खुला समर्थन :बराला

प्रदेश में लगभग 85 प्रतिशत सरपंचों का भाजपा को खुला समर्थन :बराला

0

चंडीगढ़ : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में जीतकर आए सभी प्रत्याशीयों को भाजपा की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। श्री सुभाष बराला ने सम्बोधन के दौरान कहा कि प्रदेश में लगभग 85 प्रतिशत सरपंचों का भाजपा को खुला समर्थन है और आज के चुनाव के परिणामों में भी यह साफ निकलकर आया की प्रदेश में 70 से 75 प्रतिशत तक जीत कर आये प्रत्याशी भी भाजपा समर्थित हैं। बराला ने कहा कि हमारी देशव्यापी भाजपा सदस्यता मुहीम में सदस्य बनकर आये सक्रीय सदस्यों ने जीत दर्ज करवाई है।
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बराला ने विपक्षियों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा की भाजपा को शहरी पार्टी बताने वालों को आज यह अहसास हो गया होगा कि भाजपा की नीतियां ग्रामीण गलियों से चौपालों तक पहुँच चुकी हैं जिसपर हरियाणा प्रदेश की जनता ने ऐतिहासिक मोहर भी लगा दी क्योंकि रिकॉर्डतोड़ मतदान हमारी नीतियों के समर्थन को उजागर करता है। बराला ने कहा साफ सुथरी पंचायतों के लिए उम्मीदवारों के लिये जब हमने शिक्षा, स्वच्छ छवि, वा डिफाल्टर रहित जैसे मापदंड तय किये थे तब सभी विपक्षी दलों ने इस पर कड़ा एतराज जताया था और उनका कहना था कि अब प्रदेश में सक्षम उम्मीदवार चुनाव लड़ने से वंचित रह जायेंगे। बराला ने कहा लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि प्रदेश की जनता स्वच्छ छवि के उम्मीदवारों को ही अपना मेन्डेंट देना चाहती थी जिसका परिणाम भाजपा व भाजपा की नीतियों पर आस्था रखने वाले सभी प्रत्याशियों को रिकॉर्डतोड़ मतदान से निकल गया।

Exit mobile version