Home Current Affairs पेड़ लगाओ धरा बचाओ , की मोहिम को मानव केअर संस्थान देगा...

पेड़ लगाओ धरा बचाओ , की मोहिम को मानव केअर संस्थान देगा अपना बड़ा योगदान

0

करनाल : सीएम सिटी करनाल में पेड़-पौधों को लेकर सामाजिक संस्थाएं आगे आने लगी है। ‘पेड़ लगाओ धरा बचाओ ,इसी कड़ी में करनाल की मानव केयर संस्थान के संयोजक संजय गुप्ता ने एक प्रेस बार्ता कर बताया कि संस्थान पेड़ पौधों को बचाने और लगाने के लिए अनोखी पहल करने जा रहा है ।
‘पेड़ लगाओ धरा बचाओ , की मोहिम को मानव केअर संस्थान देगा अपना बड़ा योगदानः
इस दौरान संस्था के संयोजक गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि वो पेड़ पौधों को बचाने और उनकी संख्या में इजाफा करने के लिए 18 सितंबर को कर्ण पार्क में हवन यज्ञ कर विद्यार्थियों के नामों के ट्री-गार्ड लगाएंगे और उन पौधों की देखभाल और उनकी रक्षा करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि पेड़ लगाओ ,धरा बचाओ के इस अभियान को लेकर हम काफी उत्सक है ।हमारी करनाल के लोगो से यही अपील है के आने वाली 18 तारीख को ‘पेड़ लगाओ धरा बचाओ’ के इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो ।

Exit mobile version