Home Current Affairs पुलिस ने दिया भाई चारे का सन्देश।

पुलिस ने दिया भाई चारे का सन्देश।

0

जहाँ राजनैतिक लोग पुलिस की पोलिसी को कटघरे में खड़ा करके करके रखते है और सदैव आलोचना का शिकार बनाते है वही पुलिस का एक और चेहरा देखने को मिला है। बात सीमापुरी north east distt की है। मोहर्रम से एक रात पहले सब कुछ ठीक चल रहा था की अचानक दो गुटों में झगडे की पीसीआर काल आती है और सीमा पुरी के 70 फुटा रोड पर एका एक भगदड़ शुरू हो जाती है किसी को कुछ पता नहीं की क्या हुआ है क्षेत्र की जनता भय भीत होकर इधर उधर घूम रही थी तभी मौके पर अपने चित परिचित अंदाज में इलाके के Add. DCP श्री राजेन्द्र सिंह सागर अपने आला अधिकारियों और स्टाफ के साथ आ पहुँचते है दोस्तों इसे एक इत्तिफ़ाक़ कहो या किस्मत डीसीपी सागर जी का व्यवाहर से सब परिचित है इसलिए चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान उनको देख कर हेल्प के लिए दौड़ा चला आता है और ठीक हुआ भी ऐसा ही। लोग श्री राजेन्द्र सिंह सागर जी के पास इस विश्वास के साथ इकठे हो गए जैसे की उनके लिए कोई मसीहा बुरे वक़्त पर आ गया हो और सब एकता के नारे लगाने लगे और डरी हुई पब्लिक को यह समझाने में लग गए की कुछ भी नहीं हुआ है सब कुछ ठीक है। देखने वाली बात यह है की हो सकता है की यहाँ किसी ने शरारत की हो लेकिन अब बस क्योंकी DCP सागर मौके पर लोगों के लिए एक दोस्त की तरहां मुस्तैद खड़ें है।यानी सागर ऑन और दंगाई गॉन।
मोहर्रम के त्यौहार में शान्ती व्यवस्था और सय्यम और विश्वास स्थापित करने का प्यार भी लोगों ने उनको सम्मानित करके खूब दिया। ऐसा पुलिसिया अंदाज़ जिसमे पुलिस अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जनता का दिल जीत ले वो Add DCP Sh. Rajendra Singh Sagar में ही है। इसलिए जनता ने उनको भी अपनी तरफ से इतना प्यार और विश्वास दिया है। लोगों ने श्री राजेन्द्र सिंह सागर जी को सम्मानित करते हुए पगड़ी भेंट की और और पुलिस जे प्रति अपना विश्वास कायम किया।

Exit mobile version