Home Current Affairs पानीपत प्रसाशन ने किया पेट फार्मर का स्वागत

पानीपत प्रसाशन ने किया पेट फार्मर का स्वागत

0

पानीपत: (सुमित भारद्वाज ) -ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सांसद व मैराथन धावक पेट फार्मर पानीपत टोल प्लाजा पर लगभग 12:55 पर पहुचे उनके वहा पहुचने पर पानीपत प्रशसन की और से तहसीलदार हरी ओम अत्रि व् पुलिस उपाधीक्षक दलबीर सिंह ने स्वागत् किया पैट फार्मर भारत में कन्याकुमारी से काश्मीर की पैदल यात्रा पर निकले हुए हे इस यात्रा का मुख्य उधेश्य भारत में गरीब बच्चों की शिक्षा व् भारत व् ऑस्ट्रेलिया में सम्बन्धो को मजबूत करना है
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सांसद व मैराथन धावक पेट फार्मर का पानीपत प्रशसन व् हरियाणा पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत की वेट फॉर मी मैं 26 जनवरी को भारत और आस्ट्रेलिया के सम्बन्धों को मजबूती प्रदान करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात आरंभ की थी । बेस्ट फॉर मदर अपनी पत्नी के साथ विदेश यात्रा पर निकले गए हैं पत्रकारों के जवाब देते हुए पेट फार्मर ने कहा की मेरी इस यात्रा का मकसद भारत के गरीब बचों की शिक्षा के लिए जागरूक करना । प्रधानमंत्री मोदी के बारे में उन्होंने कहा स्वच्छ भारत मिशन क्लीन टॉइलट ग्रीन इंडिया एक अच्छी शरुवात है। उन्होंने कहा की चाइना के बाद भारत सुपर पॉवर बन्ने का शक्ति रखता है। पैट फार्मर की पत्नी ने कहा की मेरे पति ने जो यह यात्रा आरम्भ की गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हे और मुझे उन पर गर्व हे ।बेटी बचाओ पर उन्होंने कहा की हमे बेटी को बचना चाहिये

Exit mobile version