Home Current Affairs पाकिस्तान को चुकानी होगी भारी कीमत, भारत चुप रहकर बहुत सह चुका...

पाकिस्तान को चुकानी होगी भारी कीमत, भारत चुप रहकर बहुत सह चुका है: जेटली

0

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि यदि पाकिस्तान भारत को चोट पहुंचाता है तो उसे इसके बदले बहुत भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि सीमा पार तनाव से निपटने को लेकर भारत के रुख में बदलाव आया है क्योंकि वह पाकिस्तान के आतंकवाद के निर्यात के कारण ‘‘चुप रहकर बहुत सह’’ चुका है.
उन्होंने साल 2003 से संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन करने को लेकर भी पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कभी-कभी होने वाले उल्लंघन अब नियमित बन गए हैं.जेटली ने कहा, ‘‘नई आम बात यह है कि भारत इस बात को स्वीकार नहीं करता कि पाकिस्तान आतंकवादियों को भेजना और भारत को चोट पहुंचाना जारी रख सकता है. यदि वे ऐसा करते हैं तो इसकी अपेक्षाकृत बहुत भारी कीमत चुकानी होगी.’’
आपको बता दें भारत ने 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर सर्जिकल हमले किए थे. इसके बाद सीमा पार बढ़े सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से भारी गोलेबारी में आठ नागरिकों की मौत हो गई थी.

Exit mobile version