Home Current Affairs पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पोस्ट फार्माशिष्ट रहता है इमरजेंसी ड्यूटी से...

पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पोस्ट फार्माशिष्ट रहता है इमरजेंसी ड्यूटी से गायब।

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ पट्टी सरकारी अस्पताल मे पोस्ट फार्माशिष्ट व स्वीपर मंगलवार को इमरजेंसी ड्यूटी से लगभग एक घंटा गायब रहे।कि इसी बीच एक एक्सीडेंटल केस रात्रि 8बजे आया।6 साल का एक बच्चा बुरी तरह चोटिल था।इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर दीपक तुरंत पहुँचे लेकिन फार्माशिष्ट के ना रहने के कारण तड़पते हुए बच्चे का इलाज आधा घंटा देर से हुआ। ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर के बार बार फोन करने के बाद फार्माशिष्ट पहुँचा ।।इस मामले की सिकायत दूरभाष के माध्यम से परिजनो ने डी एम अमृत त्रिपाठी से किया है ।परिजनो की माने तो इस मामले की सिकायत बुधवार को जिलाअधिकारी से मिल कर लिखित रूप से करेंगे ।

Exit mobile version