Home Hindi News पटियाला के सिविल लाइन थाने के एसएचओ ने लगाया नाका बिना...

पटियाला के सिविल लाइन थाने के एसएचओ ने लगाया नाका बिना मासक वालों के काटे चालान

0

पटियाला के सिविल लाइन चौक पर एसएचओ सुखविंदर सिंह गिल अपने साथियों के साथ नाका बंदी की इस बीच बिना मुंह पर मास्क लगाकर घूमने वालों के काटे चालान सिविल लाइन है एसएचओ ने बताया कि सरकार के जो नए नियम आए हैं उसका लोग पालन करें जैसे कि 6:30 बजे के बाद दुकानें बंद करने का आदेश है और 7:00 बजे से पूरन तौर पर कर्फ्यू है उसका लोग पालन करें लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क लगाकर और हाथों को सेनीटाइज करें और बिना किसी काम से बाहर ना निकले पुलिस आपकी सुरक्षा में हमेशा तैनात है

Exit mobile version