Home Current Affairs पंजाब सरकार की तरफ से चलाई आटा -दाल स्कीम की निकली फूक...

पंजाब सरकार की तरफ से चलाई आटा -दाल स्कीम की निकली फूक पिछले करीब नौ महीनों से नहीं बँटा गरीबों को सस्ता राशन,

0

फरीदकोट ( शरणजीत ) अकाली -भाजपा सरकार पंजाब में अपने किये विकास और नित्य नवियां सकीमें को लागू करके पंजाब में तीसरी बार सता में आने के सपने ले रहीहै वहां आज कई जत्थेबंदियाँ और सरकारी और ग़ैर सरकारी महकमा अजेहा नहीं जो अपनी, सच्चा माँगों को ले कर संघर्ष नहीं कर रहा जहाँ पंजाबसरकार की तरफ से नित्य नयी स्कीमों लागू की जा रही हैं वहां सरकार वल्लों पहलें शुरू की स्कीमों की उस समय फूँक निकलती दिखाई दी जदों फरीदकोट सुसत के गाँव राजोवाला में गाँव के करीब 75 गरीब परिवारां नूं सरकार की तरफ से दिया जा रहा सस्ता राशन पिछले करीब 9 महीनों से नहीं
मिल्या जिस कारण गाँव वाल्या की तरफ से पंजाब सरकार के ख़िलाफ़ रोष मुजरा किया गया
मामला है फरीदकोट सुसत के गाँव राजोवाला का जहाँ गाँव के करीब गरीब परिवारों को पंजाब सरकार की आटा दाल स्कीम अधीन मिलने वाला सस्ता राशन
पिछले करीब 9 महीनों से नहीं मिला और जिस कारण गरीब परिवारों की हालत तरसयोग बनी हुई है।इस मौके बातचीत करते गाँव वासिया ने बताया कि उहनां
नूं पिछले करीब 9महीनों से सरकार की तरफ से दिया जाने वाला सस्ता राशन नहीं मिल्या और डीपू होल्डर उन का राशन डकार रहा है।इस मौके गाँव वासिया नेसरकार से माँग की कि उन का बनता हक उन को जल्द दिया जाये अते गरीबें के रासन को हड़प्पण वालों ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाये।
इस सम्बन्धित जब डीपू होल्डर के साथ बात की दिया उस ने कहा क्या मेरे खिलाफ गाँव वाल्या जो सिकायित की है वह बिल्कुल गलत है और सरकार की तरफ से ही अनाज मिल नहीं रेहें जब आ गया दिया लोका को दिया जावेगां इस मौके बातचीत करते ज़िला फूड स्पलाई कंट्रोलर श्री जसप्रीत सिंह काहलों
ने बातचीत करते कहा कि यह स्कीम विभाग की तरफ से सरकार के निर्देशों ते वैरीफीकेसन करन के लिए कुछ समय के लिए रोक लगाई गई थी जिस को दोबारा चालू करन दे हुकम अभी नहीं आए जब विभाग की तरफ से हुक्म मिलेंगे यह सकमि चालू कर दित्ती जावेगी।
फरीदकोट तो शरणजीत दी रिपोर्ट

Exit mobile version