Home Current Affairs पंजाब सरकार आज कल विरोधिओं पर धकेशाही करने में व्यस्त है...

पंजाब सरकार आज कल विरोधिओं पर धकेशाही करने में व्यस्त है :परनीत कौर

0

पंजाब सरकार आज कल विकास के साथ साथ विरोधिओं पर धकेशाही करने में व्यस्त है , इस बात का खुलासा पूर्व विदेश राज्य मंत्री व मौजुदा विधायिका परनीत कौर ने किया है वो आज विधान सभा क्षेत्र समाना के कार्यकर्ताओं के साथ एस एस पी पटियाला को मिल कर जानकारी देने व् मांग पत्र देने पहुंची मौजूदा केबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा जो की पटिआला के समाना क्षेत्र से विजयी हुए उन पर गंभीर आरोपों की बौछाड़ की
परनीत कौर ने कहा की रखड़ा ने कई कांग्रेसी नेताओं पर जबरी पुलिस मुक़दमे बना दिए जो की सभी नज़ायज़ हैं परनीत कौर ने बताया की फरबरी महीने में हुए निकाय चुनावो में अकालिओं ने गुंडागर्दी की थीं और जिस के बाद उन्होने वार्ड नं 12 से प्रयाशी सतपाल को बुरी तरह पीटा और जब हम ने इस गुहार माननीय हाई कोर्ट में लगाई तब अकाली नेताओं ने सतपाल को केस वापिस लेने के लिए धमकी पुलिस कर्मिओ द्वारा दिलवाई और केस वापिस न लेने पर नशे में शामिल होने का केस डलवाने की बात कही यही बस नहीं यहाँ मौजूद सतपाल की माने तो पुलिस ने उनके परिवार के समेत 17 लोगों पर केस दर्ज किये हैं जिनमे पांच व्यकिति अज्ञात बताए जा रहे हैं अगर जल्द केस वापिस नहीं लिए गए तो हम इस से भी बड़ा आंदोलन करेंगे

Exit mobile version