Home Current Affairs पंजाब में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं :पे्म सिंह...

पंजाब में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं :पे्म सिंह चंदूमाजरा

0

pc
कुरुक्षेत्र के पिपली विश्राम गृह में वरिष्ठ अकाली नेता व सांसद पे्रम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं है और आम आदमी पार्टी में बिखराव की स्थिति है तथा कांग्रेस को भाजपाअकाली गठबंधन पंजाब में सत्ता के समीप फटकने भी नहीं देगा। कुरुक्षेत्र के पिपली विश्राम गृह में वरिष्ठ अकाली नेता व सांसद पे्रम सिंहचंदूमाजरा ने कहा कि हरियाणा में इनैलो से अकाली दल का रिश्ता कायम है।उन्होंने कहा कि पंजाब में भाजपा अकाली गठबंधन में कोई दरार नहीं है औरभाजपा अकाली गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत है और पुराने तय फार्मूले केमुताबिक भाजपा अकाली दल का तालमेल जारी रहेगा।

Exit mobile version