Home Current Affairs पंजाब, गलत दिशा से आ रहे ट्र्क ने पंजाब पुलिस के दो...

पंजाब, गलत दिशा से आ रहे ट्र्क ने पंजाब पुलिस के दो कर्मियों को कुचला, हुई दर्दनाक मौत,

0

मोहाली : पंजाब के मोहाली स्थित डेरा बस्सी में ट्रक चालक ने नाके पर खड़े पुलिस कर्मियों को कुचल दिया। हादसे में 2 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरि सिंह और जैसलमेर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 3:00 बजे डेरा बस्सी स्थित बरवाला रोड पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान हिमाचल नंबर का एक तेज रफ्तार ट्रक गलत साइड से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन, चालक ने ट्रक पुलिस कर्मियों के ऊपर चढ़ा दिया। हादसे में दो पुलिस कर्मी हरि सिंह और जैसलमेर की मौत हो गई।

Exit mobile version