Home Current Affairs पंजाब और यू.टी.मुलाज़म संघर्ष समिति की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ ...

पंजाब और यू.टी.मुलाज़म संघर्ष समिति की तरफ से पंजाब सरकार ख़िलाफ़ किया गया अर्थी फूँक मुज़हरा

0

फरीदकोट(शरनजीत) पंजाब और यू.टी. मुलाजिमों की साझीं संघर्ष समिति की तरफ से अपनी माँगों को लागू करवाने के लिए भाई घण्णईया चौंक में पंजाब सरकार का अर्थी फूँक मुज़हरा किया गया इस से पहले मुलाजिमों ने मिंन्नी सचिवालय में धरना दे कर सरकार विरोधी नारे लगा कर भड़ास निकाली लीडरों ने संबोधन करते कहा कि ठेका पर रखे कर्मचारियों को पक्के कर सरकारी विभागों में कर्मचारियों को भरती करने वाले ठेकेदारों को घर का रास्ता दिखाया जाये और महँगाई भत्तो का पिछले 17 महीनों का बकाया अदा करके जनवरी 2015 से बनती किश्त पहल के आधार पर जारी की जाये और मुलाजिमों विरोधी लिए गए फ़ैसले तुरंत वापिस लिए जाएँ लीडरों ने बोलते कहा यदि सरकार की तरफ से माँगों को जल्द स्वीकृत न किया गया तो संघर्ष को ओर तीखा किया जायेगा।इस समय प्रधान बलजीत सिंह बराड़,सूबा सिंह रामेआना ज़िला प्रधान,इन्द्रजीत सिंह पुरी प्रधान मंडी बोर्ड,जतिन्दर कुमार जनरल सचिव और अवतार सिंह गिल कनवीनर विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Exit mobile version