Home Current Affairs देश के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज़ का तोहफा

देश के बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज़ का तोहफा

0

नई दिल्ली: विदेशों में चल रही इंश्योरेंस स्कीमों की तर्ज पर देश की केंद्र सरकार भी देश में रह रहे बुजुर्गों के लिए कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस देने के प्लान पर काम कर रही है। माना जा रह है की इस स्कीम की घोषणा सरकार आने वाले बजट 2016-17 में कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि बैंकों, इंश्योरेंस कंपनियों, ईपीएफओ और शार्ट टर्म सेविंग्स प्लान्स में 10,000 करोड़ रुपये की ऐसी राशि पड़ी है जिसके लिए अभी किसी ने कोई दावा नहीं किया है।
केंद्र सरकार इस राशि का इस्तेमाल बुजुर्गों को हेल्थ इंश्योरेंस कवर देने के बारे में सोच सकती है। बुजुर्ग लोगों को अक्सर अपनी हेल्थ के लिए बच्चों या परिवार पर डिपेंड रहना पड़ता है और इसके साथ वे अपनी हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को आसानी से हल कर सकते है। इस प्लान के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 50,000 रुपये से अधिक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर देने का विचार कर रही है। वित्त मंत्री अरुण जेटली 2016-17 का बजट 29 फरवरी को पेश करेंगे और सरकार का इरादा इस प्लान को लोगों के बैंक खातों से जोड़ने का है जिससे सब्सिडी वाली राशि सीधे उनके खाते में डाली जा सके.

Exit mobile version