Home Current Affairs दिल्ली के पीतमपुरा पाँच मंजिला ईमारत में लगी आग लाखो का माल...

दिल्ली के पीतमपुरा पाँच मंजिला ईमारत में लगी आग लाखो का माल जलकर हुआ राख

0

दिल्ली : दिल्ली के पीतमपुरा गाँव में कपडे के गोदाम में भयंकर आग पाँच मंजिला ईमारत में लगी आग लाखो का माल जलकर हुआ राख दोपहर करीब एक बजे लगी थी आग अभी तक आग पर काबू नही दमकल की तक़रीबन 20 से जादा गाड़िया मोके पर मौजूद आग भुजाने का काम जारीवि ओ–1 ये है दिल्ली का पीतमपुरा गांव और आप देख सकते है तंग गलीयो में बनी ये पाँच मंजिला ईमारत जो धूं धूं कर जल रही है इस तक़रीबन 300 गज की पाँच मंजिला इमारत में एक कपडे का बड़ा गोदाम और होजरी की फेक्ट्री चलती थी जिस में आज दोपहर एक बजे शार्ट सर्किट से लगी आग ने पाँचों मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया देखते ही देखते आग पहली से दूसरी और दूसरी से तीसरी और आग पांचों मंजिल में फेल गई और बिल्डिंग में रखा लाखो का माल जलकर राख हो गयाबाइट– रमेश बेनीवाल ( पड़ोसी)वि ओ–2 गनीमत ये रही की फेक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी तुरंत बहार आ गए पर आग इतनी भयंकर थी की आसपास के मकानों में भी दरारें आ गई और गालिया संकरी होने के कारण दमकल की गाड़िया वहाँ नही पहुँच रही थी तक़रीबन 500 मीटर को दुरी पर दमकल की गाडियो को खड़ा कर आग भुजाने के काम पर लगाया गया जिससे जादा दुरी होंने पानी का प्रेशर नही बन पा रहा जिसकी वजह से आग पर अभी तक काबू नही पाया गया हैबाइट–नगेन्द्र बेनीवाल (बिल्डिंग मालिक)वि ओ–3 फिलहाल आसपास की बिल्डिंगों को भी खाली करा लिया गया है और पुरे इलाके की लाइट भी काट दी गई है खबर करने तक फायर ने ऑफ़ कैमरा कहाँ की आग पर काबू पाने में रात के तक़रीबन 12 बज सकते है फिलहाल दो मंजिला आग पर काबू पा लिया गया है

Exit mobile version