Home Current Affairs तृतीय एवं चतुर्थ चरण के आर.ओ./ए.आर.ओ. का प्रशिक्षण सम्पन्न

तृतीय एवं चतुर्थ चरण के आर.ओ./ए.आर.ओ. का प्रशिक्षण सम्पन्न

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2015 के प्रधान व ग्राम पंचायत वार्ड निर्वाचन के तृतीय एवं चतुर्थ चरण हेतु ड्यूटी पर लगाये गये रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण आज पूर्वान्ह तृतीय चरण का एवं अपरान्ह चतुर्थ चरण का अफीम कोठी सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने आर.ओ. और ए.आर.ओ. के दायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में आर.ओ. की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है और उनके सहायक के रूप में ए.आर.ओ. अपने दायित्वों का निर्वहन जितनी मुस्तैदी से करेगें सम्बन्धित आर.ओ. के लिये उसकी अपनी भूमिका का निर्वहन उतना आसान और सहज होगा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश में आर.ओ. और ए.आर.ओ. के दायित्व निर्वहन का विस्तृत निर्देश दिया गया है जिसकी जानकारी आज मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों को दी। उन्होनें जिलाधिकारी की ओर से आश्वस्त किया कि आर.ओ. और ए.आर.ओ. अपने दायित्व निर्वहन में किसी भी प्रकार के दबाव या लालच में नहीं आयेेगें और राज्य निर्वाचन आयोग के सीधे नियंत्रण में होने के नाते उन्हें किसी अन्य के दबाव में आने की जरूरत नही हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराना निर्वाचन कार्य में जुड़े सभी अधिकारियों का मुख्य दायित्व है। प्रशिक्षण सत्र को मुख्य राजस्व अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला विकास अधिकारी रमाकान्त तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव एवं ए0के0 बरनवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी (पं.) ने सम्बोधित किया। प्रशिक्षण में तृतीय चरण के विकास खण्ड लालगंज, रामपुर संग्रामगढ़, लक्ष्मणपुर एवं लालगंज के सभी आर.ओ. एवं ए.आर.ओ. तथा चतुर्थ चरण के विकास खण्ड कुण्डा, बाबागंज, कालाकांकर, एवं बिहार के भी सभी आर.ओ. एवं ए.आर.ओ. उपस्थित थे।

Exit mobile version