Home Sports News टिंकू मेमोरियल किरकेट क्लब की तरफ से टूर्नामेंट का अज्योजन

टिंकू मेमोरियल किरकेट क्लब की तरफ से टूर्नामेंट का अज्योजन

0

नगरी (राज कुमार ) :- नगरी आज कस्बा नगरी में हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी टिंकू मेमोरियल किरकेट क्लब की तरफ से टूर्नामेंट का अज्योजन किया गया जब की इस मोके पर मुख्य अतिथि के तोर पर सन्नी कजोत्रा ने रिवन काट कर मैच का शुभ आरंभ करवाया इस मोके पर सनी कजोत्रा ने यूवाओ को नशे से दूर रहने व खेलो में भाग ले कर आपना नाम रोशन करने की बात कही जब की इस मोके पर टूर्नामेंट का पहला मैच कठुआ व नगरी की टीम में खेला गया जब इस मोके पर कठुआ टीम ने पहले बल्ले बाजी करते हुए 11 ओवेरो के 7 विकेट गवा कर 79 का स्कोर खड़ा किया जब की अमित ने कठुआ टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 16 रन बनाए बही नगरी टीम ने आगे खेलते हुए 11 ओवेरो में 10 विकेट गवा कर कुल 48 रन ही बना पाई और मैच कठुआ टीम के हाथो दे बेठी बही इस मोके पर मैं ऑफ़ दा मैच कठुआ टीम के खिलाडी को दिया गया बही इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमे भाग ले रही है जब की टूर्नामेंट का पहला मैच के चलते दशको ने काफी लुत्फ उठाया

Exit mobile version