Home Current Affairs जिला सचिवालय में बंद पड़ा आर ओ पलांट मुँह चिड़ा...

जिला सचिवालय में बंद पड़ा आर ओ पलांट मुँह चिड़ा रहा है प्रसासन को

0

फरीदकोट ( शरनजीत) ज़िला प्रसासन की ढीली कारगुज़ारी के कारण तकरीबन 11 महीनों से आर ओ की मछली मोटर चोरी हो जाने के कारण जिला सचिवालय का आर ओ पलांट बंद पड़ा है जिस कारण जिला सचिवालय के समूह कर्मचारी और आस -पास रहते नगर निवासी साफ़ पानी पीने से वंचित हैं और दूषित पानी पीने के लिए मज़बूर हैं।इस सम्बन्ध में जब आर अपरेटर गुरप्रीत सिंह के साथ बातचीत की गई तो उसने बताया कि कंपनी की तरफ से नयी मछली मोटर एक महीना पहले लगा दी गई थी जिसकी सूचना डिप्टी कमिशनर फरीदकोट को लिखित रूप में दे दी गई थी लेकिन उनकी तरफ से अभी तक दफ़्तरी कार्यवाही पूरी नहीं की गई, जिस कारण आर ओ पलांट चलाने में मुशकल आ रही है।इस सम्बन्ध में इलाका निवासियों और जिला सचिवालय के समूह कर्मचारियों ने डिप्टी कमिशनर,फरीदकोट से पुरज़ोर मांग की है कि जल्द से जल्द आर पलांट सम्बन्धित कार्यवाही पूरी करके इसको चालू किया जाये जिससे उन को दूषित पानी न पीना पड़े और वो होने वाली बीमारियाँ से बच सके।

Exit mobile version