Home Bollywood News जान बचाने वाले इस ‘रीयल हीरो’ को अक्षय कुमार ने किया सलाम

जान बचाने वाले इस ‘रीयल हीरो’ को अक्षय कुमार ने किया सलाम

0

मुंबई। चाहे सीमा पर देश के लिए लड़ने वाले सैनिक हो या आम जिंदगी को बचाने वाला कोई पुलिसवाला। जब भी कोई बहादुरी का काम होता है अक्षय कुमार उसकी हौसलाअफजाई करने से कभी नहीं चूकते।
उडी हमले में शहीद जवानों के परिवार को आर्थिक मदद करने के बाद अब अक्षय कुमार के हाथ सलामी के लिए उठे हैं एक पुलिसवाले के सम्मान में । दरअसल मुंबई के पास लोनावला हिल स्टेशन के रेलवे प्लेटफार्म पर कल एक बड़ा हादसा होते होते बचा। एक कपल लोनावला स्टेशन पर जब चलती ट्रेन से उतर रहा था तो बैलेंस बिगड़ जाने के कारण दोनों गिर पड़े और लड़की ट्रेन की चपेट में आ कर प्लेटफार्म और फुटबोर्ड के बीच में फंस गई। तभी वहां मौजूद मुम्बई पुलिस के कॉन्टेबल पवन तायड़े ने अपना प्रेजेंस ऑफ़ माइंड दिखाते हुए लड़की को तुरंत ऊपर खींच कर ट्रेन के पहियों के नीचे जाने से बचा लिया। पुलिसकर्मी की तत्परता से बेहद प्रभावित अक्षय ने न सिर्फ उस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया बल्कि पुलिसवाले की तारीफ़ भी की।

Exit mobile version