Home Current Affairs जनसुरक्षा के लिए आज लॉन्च होगी भारत की सबसे हल्की और सस्ती...

जनसुरक्षा के लिए आज लॉन्च होगी भारत की सबसे हल्की और सस्ती रिवॉल्वर-‘निडर

0

आगरा :अगर आप ऑफिस जाते-आते समय कुछ ऐसे लोगों से टकराते हैं, जिनसे किसी तरह का खतरा महसूस होताहै तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारत में निर्मित सबसे सस्ती और हल्की रिवॉल्वर ‘निडर’ आज लॉंन्च होने वाली है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत आगरा की इशापोर राइफल फैक्ट्री में बनाया गया है|आपको बता दें कि ‘निडर’ का वजन मात्र 250 ग्राम है, जो कि महिलाओं के लिए बनीरिवॉल्वर ‘निर्भीक’ से आधा है. राइफल फैक्ट्री के अधिकारी के मुताबिक, ‘निडर’को इसलिए तैयार किया गया है, जिससे कामकाजी पुरुष और महिलाएं खुद को रास्ते में होने वाली किसी वारदात से बचा सकें..22 बोर कैलिबर वाली ‘निडर’ रिवॉल्वर को कोई भी व्यक्ति जिसके पास लाइसेंस हो, खरीद सकता है. और तो और इसकी कीमत .32 बोर वाली ‘निर्भीक’ से एक तिहाई कम है. ‘निर्भीक’ की कीमत 1.22 लाख है जबकि ‘निडर’ की कीमत मात्र 35 हजार है.सबसे खास बात यह है कि यह राइफल एक राउंड में आठ फायर कर सकती है जबकि ‘निर्भीक’ की क्षमता मात्र छह गोलियों की है. ‘निडर’ को आसानी से पर्स, हैंडबैग या पैंट और जैकेट की पॉकेट में रखा जा सकता है.

Exit mobile version