Home Current Affairs गुड्डू फैब्रिक नामक फैक्टरी में लग गयी आग

गुड्डू फैब्रिक नामक फैक्टरी में लग गयी आग

0

लुधियाना : बस्ती जोधेवाल के नजदीक पड़ती इंद्रा कलोनी राहों रोड पर उस समय हफदरा तफरी मच गयी जब दोपहर करीब एक बजे गुड्डू फैब्रिक नामक फैक्टरी में आग लग गयी।आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते फैक्टरी के करीब 75% हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।जानकारी मुताबिक फैक्टरी में कपडा बनता था व् फैक्टरी का मालिक काम के सिलसले में चाईना गया था।आग की ख़बर पता चलते ही फैक्टरी में हफदरा तफरी मच गयी व् फैक्टरी के कर्मचारी आनन फानन में आग को भुझाने में जूट गए।मोके पर थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस व् आग बुझाऊ दस्ते की करीब 5 गाड़िया मोके पर पहुँच कर आग को बुझाने में लग गयी मगर गाड़ियो की कमी के चलते आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल था।फ़िलहाल इस हादसे में कोई जानी नुक्सान होने की ख़बर प्राप्त नहीं हुई है।

Exit mobile version