Home Current Affairs गत्तका को प्रफुल्लित करने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी-डा. चिंरजीव...

गत्तका को प्रफुल्लित करने के लिए हर संभव सहायता की जाएगी-डा. चिंरजीव कौर

0

पटियाला :सरकारी कालेज लड़कियां पटियाला की प्रिसीपल डा. चिंरजीव कौर ने पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के गत्तका के अंतर कालेज मुकाबले जोकि बीते दिनो अकाल डिग्री कालेज मस्तुआणा(संगरूर)में स पन हो गये थे में सरकारी कालेज लड़कियां, पटियाला की गत्तका टीम ने ओवरआल दूसरा स्थान प्राप्त किया इसी कालेज की छात्राओं जसप्रीत कौर,कर्मजीत कौर , शंाति कौर, कुलविन्द्र कौर और चरनप्रीत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
गत्तका टीम में व्यक्तिगत शस्त्र प्रदर्शन में इसी कालेज की सरबजीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।अपने संबोधन में कालेज की प्रिसीपल ने शरीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. गुरिन्द्र कौर और लैक्च रार डा. बलजीत कौर को बधाई देते हुये कहा कि टीम के कोच स. तलविन्द्र सिंह सन्नौर पिछले तीन वर्षो से गत्तके की टीम को बहुत बढिया प्रशिक्षण दे रहे है। जिसके परिणाम के रूप में टीम ने बहुत बढिया प्रदर्शन दिखाया है उन्होने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

Exit mobile version