Home Current Affairs खबर का हुआ असर : जिला प्रशाशन ने घंटा घर पर धियान...

खबर का हुआ असर : जिला प्रशाशन ने घंटा घर पर धियान देना किया शुरू

0

फरीदकोट(शरणजीत) बाबा फ़रीद जी का मेला कुछ दिनों बाद आ रहा है इस मेले के कारण शहर को चारों तरफ़ रंग रोगन के साथ सजाया जा रहा है लेकिन फरीदकोट शहर के बीच बने घंटा घर की हालत दयानीय बनी हुई थी क्योंकि इसके उप्र लगी घड़ी को जंगाल लगे होने के कारण लंम्में समय से ख़ामोश थी ,किसी समय यह विक्टोरिया टावर के नाम से साथ जाना जाता था जो अब अपनी पहचान खो चुका था ।बीते दिनों हमारी तरफ से खबर लगाई गई थी और दिखाया गिया था की किस तरह इसके उप्र घास फूस और छोटे बड़े पोदे लगे हुए थे अब इसकी मुरंमत जिला प्रशाशन की और से शुरू कर दी गई है , ऐसे लगता था कि जैसे जिला प्रशाशन को कह रहा हो “प्रशाशन जी थोड़ा मेरे तरफ भी ध्यान दें ।इस सम्बन्ध में इलाका निवासियों की लमें समय से इसको ठीक करने की माँग भी रही थी ,इसकी तरफ प्रशाशन का धियान खीचने के लिए स.दविन्दर सिंह पंजाब मोटरज़ और प्रधान रोटरी क्लब,फरीदकोट,महेन्दर कौर,अमन वड़िंग,गुरदित्त सिंह और कैप्टन धर्म सिंह सभी समाज सेवियों ने जिला प्रशाशन को अपील की भी की है की बूते घास फूस तो निकाल दिया अब जहा से सिमंट टूट चूका है वो भी नया बना देना चाहिए ता के इसकी पहचान बनी रहे। अब सभी समाज सेवियों ने प्रशाशन का धन्वाद करते हुए अपील की है की ईसी तरह फरीदकोट की विरासती इमारतों का धियान रखा जाना चाहिए ता के शहिर की सुंदरता बनी रहे।

Exit mobile version