Home Current Affairs केन्द्रीय कृषि मंत्री ने गैर ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा की...

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने गैर ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा की अवधि को 15 सितम्बर तक बढ़ाया

0

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के अन्तर्गत फसल बीमा की अवधि ऋणी किसानों के लिए 30 सितम्बर 2015 तक है किन्तु गैर ऋणी किसानों के लिए यह सीमा 31 जुलाई 2015 तक की होती है। इधर बिहार, महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल, झारखंड, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, एवं गुजरात राज्यों से गैर ऋणी किसानों के लिए फसल बीमा की अवधि बढ़ाए जाने के लिए आग्रह पत्र प्राप्त हुआ था।
राज्यों में कम वर्षा अथवा विलम्ब से वर्षा के कारण फसल की बुआई में विलम्ब हुआ ऐसी स्थिति में गैर ऋणी किसानों के लिए बीमा कराने की अवधि को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी ने 15 सितम्बर 2015 तक का समय बढ़ाया है।
राज्यों को इसकी सूचना आज भेज दी गई है एवं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जी ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार इसका गैर ऋणी किसानों के बीच प्रचार प्रसार जोर शोर से कराएं।

Exit mobile version