Home Current Affairs किसानों के दिल्ली कूच से पहले चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्र...

किसानों के दिल्ली कूच से पहले चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच अहम बैठक शुरु

0

चंडीगढ, में तीन केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं के मध्य बैठक शुरू हो गई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्थान परिसर में बैठक का आयोजन किया जा रहा है।  इस बैठक में केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति पीयूष गोयल के अलावा कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आदि मौजूद हैं।

हालांकि, आज की बैठक में पिछली बैठक की तरह मुख्यमंत्री भगवंत मान तो हाजिर नहीं हुए। उनकी जगह एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी वीके सिंह और स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी कुमार अमित के अलावा अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे। किसान संगठनों की ओर से भाकियू सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवण सिंह पंधेर, रमनदीप मान आदि भी मौजूद हैं।

Exit mobile version