Home Current Affairs कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन

कांग्रेसियों ने मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन

0

पटियाला, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र गर्ग मोंटी व दविन्द्र लाली की अध्यक्षता में आयुर्वेदिक कॉलेज रोड पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन मनाया। इस मौके एडवोकेट मोंटी ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा ही नौजावानों को मान-सम्मान दिया है। पंजाब में नशों के खिलाफ हमेशा ही श्री राहुल गांधी ने आवाज बुलंद की है। राहुल गांधी को कांग्रेस से बेहद प्यार है। इस लिए वे लगातार पंजाब की चिंता करते रहते हैं। इस मौके कांग्रेसी वर्करों ने राहुल के जन्म दिन पर नशों के खिलाफ काम करने का संकल्प लिया। इस मौके मोंटी के अलावा दविन्द्र लाली, गुरसेवक सिंह लहल, राजीव कुमार, राजेश घारू, हरजीत मंड, कुलविन्द्र सोनी, नरिन्द्र सिंह खेड़ी गुजरां, रणधीर सिंह थिंद, परमजीत भुल्लर, राज कुमार गोयल, लाल सिंह लाली, जसवविन्द्र बिट्टु, अमनप्रीत कौर धालीवाल, रमनदीप कौर रंधावा, नयना रानी, वरलीन कौर सेठी, हरसिमरन कौर सेठी के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version