Home Current Affairs कमिशनर ने किया मंडियों का तूफ़ानी दौरा

कमिशनर ने किया मंडियों का तूफ़ानी दौरा

0

फरीदकोट(शरणजीत) कमिशनर फरीदकोट मंडल श्री वी के मीना ने आज फरीदकोट, कोटकपूरा की अनाज मंडियों का दौरा करके धान की चल रही खरीद प्रबंधों का जायज़ा लिया और धान की उठवाई के काम में तेज़ी लाने के भी आदेश दिए। उनहोने किसानों और आडतियों के साथ भी मुलाकात की। इस मौके डिप्टी कमिशनर स. मालविन्द्र सिंह जगी, चेयरमैन मार्किट समिति फरीदकोट स. गुरतेज सिंह गिल, जिला ख़ुराक और स्पलाई कंट्रोलर श्रीमती अतिन्द्र कौर के इलावा अलग अलग खरीद एजसियाँ के अधकारी हाज़र थे। उनहोने बताया क बीती शरणार्थी तक जिले की अलग -अलग मंडियों बीच में से अलग -अलग खरीद एजसियों की तरफ से 63658 मीट्रकि टन धान की खरीद की गई। उनहोने कहा क अब तक जिले की मंडियों में कुल 74,517 मीट्रकि टन धान की आमद हुई है, जब क बीते दिन ही 13,581 मीट्रकि टन धान की फ़सल मंडियों में पहुँचा। कमिशनर श्री मीना ने एजेंसी -वाईज़ हुई खरीद का विवरण देते बताया क पनग्रेन की तरफ से 16313 मीट्रकि टन, मारकफ़ैड की तरफ से 15696 मीट्रकि टन, पनसप 16790 मीट्रकि टन, वेयर हाऊस कारपोरेशन की तरफ से 7150 मीट्रकि टन, पंजाब एग्रो 5584, एफ सी आई 0020 मीट्रकि टन और प्राईवेट व्यापारियों की तरफ से 330 मीट्रकि टन धान की खरीद की गई है। उनहोने कहा क सबंधत अधकारी जिले की मंडियों में साफ़ -सफ़ाई, रोशनी, बैठने की वविसथा और पीने वाले पानी के प्रबंधों को यकीनी बनाए. जिससे अपनी जणिस बेचने आए कसानों को मंडियों में कोई मुशकल पेश न आए। उनहोने किसानों से अपील की क वह मंडियों में साफ़ और सुखा धान की फ़सल ही ले कर आए जिससे धान की खरीद करने में समस्सया पेश न आए। उनहोने किसानों को यह भी अपील की क हरा धान की फ़सल बलिकुल्ल न काटी जाये चूकि ऐसी धान की फ़सल मंडी में आने कारन खरीद में मुशकल पेश आती है, जसी कारन मंडी में जगह की तंगी हो जाने की संभावना बढ़ जाती है। उनहोने किसानों को रात समय पर कम्बाईनें न चलाने और पराळी को आग न लाने की भी अपील की।

Exit mobile version