Home Current Affairs कमला लोहटिया कालेज क्रिकेट अकादमी की तरफ से समर कैंप 8 से...

कमला लोहटिया कालेज क्रिकेट अकादमी की तरफ से समर कैंप 8 से 22 जून तक

0

लुधियाना। कमला लोहटिया सनातन धर्म कालेज के क्रिकेट अकादमी की तरफ से पहला क्रिकेट समर कैंप 8 से 22 जून तक कमला लोहटिया कालेज ग्राउंड में आयोजित होगा। समर कैंप में आठ से 22 वर्ष तक के क्रिकेट खिलाड़ी इस समर कैंप में भाग ले सकेंगे। उपरोक्त जानकारी कमला लोहटिया कालेज प्रबंधन सभा के उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल और अकादमी कोच भुवनेश पुन्नी ने समर कैंप की तैयारियों संबंधी बैठक के बाद जारी प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। समर कैंप की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कमला लोहटिया सनातन धर्म कालेज क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट खेल के प्रति बढ़ रही युवा वर्ग के लगाव को देखते हुए प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को खेल में मौका प्रदान करने के मकसद से इस समर कैंप का आयोजन किया है। समर कैंप में दिल्ली से विशेष तौर पर पधारने वाले एन.आई.एस. कोच मनोज मोदी, पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी भारती विज और अकादमी के कोच भुवनेश पुन्नी खिलाडिय़ों को क्रिकेट दांव पेच सिखा कर प्रशिक्षण देंगे।

Exit mobile version