Home Current Affairs एस.ओ.एस. किशोर गायब, बालग्राम में अफरा-तफरी का माहौल

एस.ओ.एस. किशोर गायब, बालग्राम में अफरा-तफरी का माहौल

0

राजपुरा (प्रदीप चौधरी): एसओएस बालग्राम से 16 वर्षीय किशोर के संदिग्ध हालत में गायब होने की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है। किशोर गायब होने की सूचना के बाद सारा दिन बालग्राम में अफरा तफरी का माहौल रहा है। अधिकारियों ने मामले की सूचना सिटी थाना में दी है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी है। कस्तूरबा पुलिस चौकी प्रभारी नाहर सिंह ने बताया कि बालग्राम के पदाधिकारी उन्नत ठाकुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पिछले कुछ दिनों से 16 वर्षीय लड़का हरमनजोत गायब है। उसकी कई जगह तलाश करने के बावजूद कुछ पता नहीं चला। बुधवार शाम को बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
पहले भी गायब हो चुके बच्चे: सूत्रों के अनुसार बालग्राम से पहले भी दो तीन बच्चे संदिग्ध हालातों में गायब हो चुके हैं। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। सूत्र बातते हैं कि बालग्राम में यहां के अधिकारी व कर्मचारी बच्चों पर इतनी सख्ती करते हैं। जिससे परेशान होकर बच्चे खुद ही यहां से फरार हो जाते हैं। जिसके बाद यहां का प्रबंधन आलोचनाओं से बचने के लिए पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराकर खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बसते में डाल देते हैं। प्रशासन को मामले की गंभीरता से जांच करने की जरूरत है। ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।

Exit mobile version