Home Current Affairs एम. एस जगी ने फरीदकोट डिप्टी कमिस्नर के तौर पर...

एम. एस जगी ने फरीदकोट डिप्टी कमिस्नर के तौर पर संभाला ओहदा

0

फरीदकोट (शरणजीत )जिला फरीदकोट के नव नयुकत डिप्टी कमिस्नर स: मालविन्द्र सिंह जगी, आई.ए.एस ने आज फरीदकोट के डिप्टी कमिस्नर के तौर पर अपना ओहदा संभाल लिया है। ओहदा संभालने उपरांत बातचीत करते सर ; जगी ने कहा क वह प्रसासन को चुस्त -दरुसत करके लोगों को साफ़ -सुथरा और पारदरशी प्रसासन मुहैया करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे। उनहोने कहा क इस जिले में पंजाब सरकार की तरफ से चलाईं जा रही विकास स्कीमों का जायज़ा ले कर उनको पहल के आधार पर निपटारे के लिए हर संभव उपराले करेंगे। उनहोने यह भी कहा क वह लम्बति पड़े कामों के निपटने के लिए प्रथमता देंगे।यहाँ यह वर्णनयोग्य है क 2006 बैंच के आईे ए एस अधकारी हैं। इस से पहलें वह चंडीगड में डायरैक्टर ट्रांसपोर्ट के ओहदे पर काम कर चुके हैं। उनहोने ओहदा संभालने से पहले अधिक डिप्टी कमिस्नर मैडम सोनाली गिरी और माल विभाग के अधकारियों ने बुक्के भेंट करके उनका स्वागत किया और पंजाब पुलिस के जवनो ने गार्ड आफ आनर के द्वारा उनको जी आया कहा । इस से पहलें उनहोने टिला बाबा फ़रीद जी में शीश निवाया और सरबत के भले के लिए अरदास भी की। टीला बाबा फ़रीद प्रबंधक समिति के प्रधान स: इंद्रजीत सिंह खालसा और एडवोकेट महीप इंद्र सिंह सेखों ने सरिपायो दे कर सनमानति भी किया। इसके इलावा स: हरजीत सिंह संधू एस डी एम कोटकपूरा, श्री वजे कुमार सियाल एस डी एम फरीदकोट, स: नरिंदर सिंह एस डी एम जैतो भी उपस्थित थे।

Exit mobile version