Home Current Affairs एक्शन पंजाब न्यूज़ : राजपुरा में मनाया श्री गणेश महोत्सव

एक्शन पंजाब न्यूज़ : राजपुरा में मनाया श्री गणेश महोत्सव

0

राजपुरा(प्रदीप चौधरी) राजपुरा में वीरवार को श्री गणेश महोत्सव की धूम रही। इलाके की करीब दो दर्जन से ज्यादा धार्मिक संस्थाओं ने विशेष पूजा अर्चना और शहर की परिक्रमा कर अलग-अलग स्थानों पर श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना कर कीर्तन दरबार सजाया। इलाके की सुभाष मार्केट, जवाहर मार्केट, पटेल मार्केट, गोपाल मार्केट, महावीर मंदिर, शिव मंदिर, भंगू मोहल्ला, बांके बिहारी मंदिर, कालका रोड, महिंद्रगंज बाजार, पुराना राजपुरा सहित दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई। इससे पहले हवन यज्ञ और पूजा अर्चना आरंभ की गई। उसके उपरांत विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई।

Exit mobile version