Home Current Affairs उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीलरो की हड़तालआज।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल डीलरो की हड़तालआज।

0

लखनऊ :यूपी में कल पेट्रोल डीलर रहेगे हड़ताल पर,प्रदेश के 6500 पेट्रोल पम्पो पर कल लटकेगा ताला,दो प्रमुख मांगों को लेकर कल पुरे प्रदेश में रहेगा हड़ताल,सरकार से फिक्स वैट दर हटाने और मथुरा रिफाइनरी में क्रूड आयल पर टैक्स हटाने की करेगे माँग।
पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि, यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर जो वैट बढ़ाया है, वह अन्य राज्यों की वैट दरों के मुकाबले प्रदेश में ज्यादा है। पेट्रोल- डीजल की कीमत बढ़ने से इसका सीधा असर पंप मालिकों पर पड़ता है। वैट की दरें बढ़ने से माल भाड़ा, किराया आदि बढ़ने से चीजों की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी। यूपी में पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर के हिसाब से वैट लगता है। हरियाणा की अपेक्षा यूपी में वैट में करीब पांच रूपए का अंतर पहले से ही था।

Exit mobile version