Home Current Affairs आनंदपुर साहिब में 600 वी वी आई पी लोगों के लिए खाना...

आनंदपुर साहिब में 600 वी वी आई पी लोगों के लिए खाना ताज होटल से मंगवाया जाएगा

0

आनंदपुर साहिब में 19 जून को 350वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 105 जगह लंगर लगेंगे, बहुत ही स्वादिष्ट और तरह तरह के व्यंजन पीजा से लेकर मालपुड़ा तक बहुत कुछ बनाया और परोसा जायेगा ….
…….. लेकिन, लेकिन 600 वी वी आई पी लोगों के लिए खाना ताज होटल से मंगवाया जाएगा और 100 वी आई पी लोगों को 4सीज़न होटल से मंगवा कर खिलाया जायेगा।
ईसको हम क्या समझें ?
जब 105 लंगरों में तरह तरह के स्वादिष्ट भोजन बनाये जा रहे हैं तो क्या सरकारी मेहमान स्वादिष्ट लंगर नहीं खा सकते ?
…….
छड्डो यार , कहना ता बहुत कुछ सी पर बाबा डॉ वी लग्दै ना …

Exit mobile version