Home Current Affairs अमन शान्ती बनाये रखने के लिये निकला गया केंडल मार्च

अमन शान्ती बनाये रखने के लिये निकला गया केंडल मार्च

0

फरीदकोट (शरणजीत) पंजाब में अमन शान्ती और भाईचारा बना रहे इसके लिये पीस कमेटी द्वारा डिप्टी कमिशनर फरीदकोट श्री मालविंदर सिंह जग्गी के नेत्र्तव में केंडल मार्च निकाला गया जो टिल्ला बाबा फरीद से शुरू हो कर शहर के मुख्य बाजार से होता हुआ घंटा घर पर समाप्त हुआ। इस शांती मार्च में सभी समाज सेवक संस्थाओ के पर्तिनिधियो ने भाग लिया। इस अवसर पर डिप्टी कमिशनर ने शहर वासीयो की और से किये गए इस मार्च की प्रशंशा करते हुए कहा की शांती और आपसी सौहार्द की स्थिति बनाये रखने में ऐसे मार्च अपना अहम रोल अदा करते है | इस केंडल मार्च में जसप्रीत सिंह सहायक कमिशनर ,रोशन लाल सचिव रेड क्रास सोसाइटी ,प्रिसिद्ध समाज सेवी परवीन कला ,राकेश शर्मा प्रधान श्री ब्राह्मण सभा ,मुस्लिम वेलफेयर से दिलावर खान ,आरोग्य भारती से डॉ मंजीत सिंह , एल एक्स डीसूजा ,प्रीतपाल सिंह ,दविंदर सिंह ,विजय छाबड़ा,सुखदेव राज शर्मा प्रधान जी ,जसबीर जस्सी ,प्रीं सेवा सिंह चावला ,प्रीं ,दलबीर सिंह के इलावा प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित थे|

Exit mobile version