Home Current Affairs अनुपस्थित मतगणना कर्मियों को 12 दिसम्बर को प्रशिक्षण लेने का मौका...

अनुपस्थित मतगणना कर्मियों को 12 दिसम्बर को प्रशिक्षण लेने का मौका अन्यथा दर्ज होगी एफ.आई.आर

0

प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया 13 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिये आज राजकीय इण्टर कालेज और सेन्ट अन्थोनी कालेज में अलग-अलग तीन पालियों में मतगणना ड्यिूटी में लगाये गये मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रदान किया गया। जी0आई0सी0 में कुल तीन पालियों में 1620 मतगणना कर्मियांें को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें से 180 मतगणना कर्मी आज के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सेन्ट अन्थोनी कालेज में भी आज तीन पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी जिला विकास अधिकारी श्री रमाकान्त तिवारी ने बताया है कि सेन्ट अन्थोनी कालेज और जी0आई0सी0 आज के प्रशिक्षण में जो मतगणना कर्मी अनुपस्थित रहे है वे यदि 12 दिसम्बर को जी0आई0सी0 में पूर्वान्ह 10 बजे उपस्थित होकर मतगणना का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेगें तो जिलाधिकारी की ओर से उन्हें माफ कर दिया जायेगा अन्यथा अनुपस्थिति के लिये उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी।

Exit mobile version