Home Current Affairs अनाज आढतियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार अनाज मण्डियों में ही...

अनाज आढतियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार अनाज मण्डियों में ही बैंकों के लिए भवनों का निर्माण करवाया जाएगा

0

चंडीगढ़,: हरियाणा में किसानों, व्यापारियों और अनाज आढतियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार अनाज मण्डियों में ही बैंकों के लिए भवनों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि व्यापारियों के समय की भी बचत हो सके। इसके लिए यदि बैंक चाहेेंगे तो उन्हें प्लाट भी दिए जाएंगे। बैंकों की मांग यदि भवन की होगी तो प्लाटधारकों से बैंक के अनुरूप भवनों का भी निर्माण करवाकर किराये पर दिलवा दिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के प्रशासक अनिल मलिक ने आज हिसार में दी।
उन्होंने बताया कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग चाहेगा तो पुलिस चौकी की भी जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 13 हजार करोड़ रुपए की धनराशि से कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विभिन्न सम्पर्क मार्ग बनवाए गए हैं और इन मार्गों की मरम्मत व पुननिर्माण के लिए 87 करोड़ रुपए की धनराशि विभाग द्वारा जारी की गई है, जिससे इन सडक़ों की मरम्मत का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हिसार की नई सब्जी मण्डी का विकास 4 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि से पूरा करवाया जाएगा। इस मण्डी में सभी आधुनिक सुविधाएं व्यापारियों और फड़-रेहड़ी वालों के लिए दी जाएंगी, जिससे मण्डी में सब्जी के खरीददारों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
बोर्ड प्रशासक ने बताया कि नारनौंद में नई सब्जी मण्डी का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालयों का पुननिर्माण भी मांग के अनुरूप पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के विभिन्न 20 जिलों में 100 करोड़ रुपए की धनराशि से नई मण्डियों के निर्माण कार्य चल रहे हैं तथा इन मण्डियों में आधुनिक सुविधाओं से लैस युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

Exit mobile version