Home Current Affairs अध्यापक यूनियन की तरफ से मांगों सम्बन्धित तहसीलदार को माँग पत्र...

अध्यापक यूनियन की तरफ से मांगों सम्बन्धित तहसीलदार को माँग पत्र सौपा

0

फ़रीदकोट (शरणजीत ) ईजीऐस /एआईयी /ऐस्टियार अध्यापक यूनियन जिला फरीदकोट की तरफ से जिला प्रधान जसविन्दर सिंह पर मीत प्रधान दविन्दर कौर के नेतृत्व नीचे लंबे समय से लटकती आ रही मंगों से सम्बन्धित आज पंजाब सरकार के नाम तहसीलदार साहब को माँग पत्र सौंप कर तरुंत हल करने की माँग की गई जिससे लंबे समय से आ रही परेशानी से निजात मिल सके। उक्त मौके गगनदीप कौर,किरनपाल कौग़, मंगा सिंह ईश्वरीय आदेश ने कहा कि हमें उतर प्रदेश,हरियाणा पर उतरखंड के अध्यापकों के की तरह सरकारी स्कूलों में पक्का किया जाये पर पिछले करीब तीन महीनों से रुकी तनख़्वाह तरुंत जारी की जाये और जल्द से जल्द मुख्य मंत्री पंजाब के साथ हमारी अहम बैठक करवाई जाये जिससे माँगों की पूर्ति हो सके । इस मौके प्रदीप कुमार,कुलविन्दर सिंह सोडा सिंह,जसविन्दर झलर,वीरपाल झलर, राजविन्दर झलर,मनवीर झलर, बंधना रानी, विचित्र सिंह,ममता देवी, भाई कौर,जसपाल झलर,करमजीत झलर, मनजीत झलर, सुखविन्दर झलर, सुखदीप झलर,दविन्दर सिंह, सुखमीत झलर, सीमा रानी,सन्दीप झलर,कमलजीत झलर,असंख्य झलर,सुखप्रीत झलर,इंद्रजीत झलर आदि ने ऐलान किया कि यदि उनहॉने की जायज माँगों की तरफ तरुंत ध्यान न दिया तो आगे वाली बैठक के बाद संघर्ष की रणनीति बनायी जायेगी जिससे जल्द से जल्द माँगों स्वीकृत हो सकें। उधर दूसरे तरफ़ अध्यापक यूनियन की तरफ से जब माँग पत्र देने का पुलिस प्रशासन को पता लगा तो धरने के डर से पहले ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए जिससे किसी भी तरह की असुखद घटना के साथ पूर धियान रखा जा सके ।

Exit mobile version