Home Current Affairs अजमेर रेलवे स्टेशन और एर्नाकुलम एक्सप्रेस को बम द्वारा उड़ाने की धमकी

अजमेर रेलवे स्टेशन और एर्नाकुलम एक्सप्रेस को बम द्वारा उड़ाने की धमकी

0

मुबई (गिरधारीसिह पंवार) एक गुमनाम पत्र के जरिए अजमेर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पत्र अहमदाबाद में स्टेशन मैनेजर को प्राप्त हुआ जिसके बाद अजमेर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन मैनेजर को यह धमकी भरा यह गुमनाम पत्र देर रात प्राप्त हुआ. जिसके बाद स्टेशन मैनेजर ने इसकी सूचना आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त को दी. मंडल आयुक्त ने तुरन्त तमाम सुरक्षा एजेन्सियों को इस बाबत अलर्ट रहने का आदेश दिए. जिसके बाद आरपीएफ, जीआरपी मुस्तैद हो गई. अजमेर रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की छानबीन शुरु कर दी गई. छानबीन के दौरान भगदड़ न मचे इस कारण धमकी भरे पत्र मिलने की बात को लोगों के सामने उजागर नही किया गया लेकिन जाच के दोरान बंम नीरोधक दस्ते को बुला लिया लेकिन कोई बंम जेसी चिज नही मिला जाच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया सिर्फ अफवाह साबित हुई

Exit mobile version