Home Political News J-K: महबूबा ने कहा- माहौल बनाओ, बीजेपी ने गवर्नर से मांगी 10...

J-K: महबूबा ने कहा- माहौल बनाओ, बीजेपी ने गवर्नर से मांगी 10 दिन की मोहलत

0

जम्मू कश्मीर :महबूबा मुफ्ती के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने भी मंगलवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से सरकार बनाने को लेकर मुलाकात की. निर्मल सिंह ने इस मुलाकात के बाद कहा, ‘हमने गवर्नर से 8-10 दिन का समय मांगा है क्योंकि पहले पीडीपी को अपना नेता चुनना है. हम पीडीपी से गठबंधन जारी रखना चाहते हैं.’
जम्मू कश्मीर के लोगों को नई सरकार के लिए और इंतजार करना पड़ेगा. मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात के बाद पीडीपी की मुख‍िया महबूबा मुफ्ती ने सरकार बनाने को लेकर कोई ठोस ऐलान नहीं किया. उन्होंने यह कहकर गेंद एक बार फिर बीजेपी के पाले में डाल दी कि नई सरकार बनाने के लिए माहौल की जरूरत है. हालांकि महबूबा ने इस बात से इनकार कर दिया कि पीडीपी और बीजेपी में आपसी विश्वास की कमी है.
जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर मंगलवार को गतिरोध तोड़ने के लिए बीजेपी-पीडीपी नेताओं की बैठक तो हुई लेकिन बहुत ठोस प्रगति होते हुए नहीं दिखी. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने उपमुख्यमंत्री रहे बीजेपी नेता निर्मल सिंह को इस बाबत मंगलवार को मिलने बुलाया था. दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद ये बात सामने आई कि सरकार गठन को लेकर आगे बढ़ने से पहले महबूबा मुफ्ती गठबंधन की शर्तों पर बीजेपी के टॉप नेताओं से आश्वासन चाहती हैं.
राज्यपाल ने पूछा था-दो टूक बताओ 7 जनवरी को हुए मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद जारी राजनीतिक संकट के बीच प्रदेश में गवर्नर रूल लागू कर दिया गया था. सरकार गठन के लिए राज्यपाल एन एन वोहरा ने दोनों ही दलों के नेताओं को मंगलवार को ही मिलने बुलाया था. राज्यपाल ने साफ-साफ कहा था कि बीते 10 महीने से राज्य में एकसाथ सरकार चला रही दोनों पार्टियों को स्पष्ट करना होगा ।

Exit mobile version